अब धीरे-धीरे जांच के दायरे में आई अभिषेक प्रसाद की रिश्तेदार की भी जमीन, ED ने…

News Aroma Media

ED Investigation : जमीन घोटाले की जांच कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम की जांच के दायरे में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू की नजदीकी रिश्तेदार की जमीन भी आ गई है।

बताया जा रहा है कि ED रांची के सबसे पॉश इलाकों में शामिल अशोक नगर में जमीन डील की जांच कर रही है कि 13.5 डिसमिल का प्लॉट कैसे अभिषेक प्रसाद की नजदीकी रिश्तेदार को अशोक नगर की कॉपरेटिव के नियम विरुद्ध तरीके से आवंटित हुआ।

ED ने जांच के दौरान जो साक्ष्य जुटाए हैं, उसके मुताबिक अभिषेक प्रसाद की रिश्तेदार की नियुक्ति 22 फरवरी 2007 को अनुकंपा पर हुई थी।

जांच में पाया गया है कि 14 फरवरी 2022 को महिला को सर्विसेज हाउसिंग कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Services Housing Cooperative Society Limited) ने अपनी सोसाइटी का सदस्य बताया।

इसके बाद सोसाइटी के सचिव ने 13.15 डिसमिल जमीन का प्लॉट 375 बी का आवंटन 18 दिसंबर 2022 को कर दिया।

मिल रही जानकारी के अनुसार, जमीन के आवंटन के लिए महिला रिश्तेदार ने 16 नवंबर 2021 में हलफनामा दिया था। उन्होंने अपने पद की जानकारी छिपाते अपनी सालाना आय 5.20 लाख वार्षिक बताई है।

उन्होंने बताया है कि वह सर्विस हाउसिंग कॉपरेटिव सोसइटी लिमिटेड की सभी टर्म एंड कंडीशन का पालन करेंगी।