Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार की ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में चल रही श्रीमद् भागवत कथा इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है।
वहीं श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने BJP के एक नेता की खूब तारीफ की।
किस नेता की हुई तारीफ?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने BJP नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की जमकर तारीफ की। बागेश्वर सरकार ने कहा कि, कपिल मिश्रा हिंदूवादी नेता हैं और मुझे बहुत प्यारा है।
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार ने कथा के बीच में कहा कि, ‘नफरत नहीं हम प्रेम के आदी हैं और गर्व से कहते हैं हम हिंदुत्ववादी (Hindutva) हैं।
आगे Dhirendra Krishna Shastri ने कहा कि, आज की कथा में एक और हिंदूवादी बब्बर शेर कपिल मिश्रा आया है। ये भी हमारे लिए बड़ा प्यारा है हमारा बड़ा पक्का चेला है। ये हिंदूओं के लिए जो काम कर रहा है वो काबिले तारीफ है।’
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि MP के छत्तरपुर (Chhattarpur) जिले के बाबा बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता देश और दुनिया में चरम पर है।
उनके चाहने वालों में बाबा तक पहुंचने का जुनून सवार है। पिछले नौ जुलाई से उनका Greater Noida में श्रीमद् भागवत कथा हो रही है। यह कथा 16 जुलाई तक चलेगी।