Pushpa 2 Movie : इसे लोकप्रियता कहें कि त्रासदी। किसी भी फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच जाना और उसमें किसी की जान जाना लोकप्रियता (Popularity) से ज्यादा त्रासदी ही कही जाएगी।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नई फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर के दौरान ऐसा ही हुआ है। प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद में बड़ा हादसा हो गया। खबर है कि आयोजन के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है।
साथ ही एक बच्चा भी घायल हो गया है। खुद Arjun भी थिएटर पहुंचे थे, जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
39 साल की महिला की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद के RTC Crossroads स्थित संध्या थिएटर में बुधवार रात भगदड़ मच गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 39 वर्षीय रेवती की मौत हो गई और उनका बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेवती पति भास्कर और दो बच्चों के साथ फिल्म के प्रीमियर में पहुंची थीं।
भीड़ में गिरने के बाद महिला को CPR दिया गया और बाद में विद्या नगर स्थिति अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस बच्चे को CPR देकर होश में लाई और उसे बेगमपेट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर है कि बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।
तत्काल हरकत में आ गई थी पुलिस
घटना रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर घटी। उस दौरान लीड एक्टर अर्जुन (Lead actor Arjun) अचानक थिएटर पहुंचे थे। उनके पहुंचने के बाद बेकाबू हुई भीड़ को संभालने के लिए पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गई थी।
घटना के कुछ देर बाद ही अर्जुन को भारी सुरक्षा और पुलिस की मौजूदगी में लौटते हुए देखा गया। उन्होंने वहां मौजूद फैन्स का भी अभिवादन किया।
पुष्पा 2
Pushpa 2: The Rule Year 2021 में आई Pushpa: The Rise का सीक्वल है। फिल्म में अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद अहम भूमिका में हैं। फिल्म मेकर्स बड़ी ओपनिंग की उम्मीद कर रहे हैं। देखना है, रिजल्ट कैसा आ रहा है।