Jharkhand ED RAID: बुधवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम को रेड के दौरान साहिबगंज DC के कैंप कार्यालय (Camp Office) से ₹800000 और कई कागजात बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि टीम ने DC रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) से ED की टीम ने पूछताछ भी की है। DC से ED ने किस सिलसिले में पूछताछ की है, इसमें फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। समझा जा रहा है कि अवैध खनन से जुड़े मामले में साहेबगंज DC से पूछताछ हुई है।