धनबाद: डीवीसी (DVC) ने अपने बकाया भुगतान काे लेकर रविवार रात 12 बजे से एक बार फिर कटाैती शुरू कर दी है।
कुल बकाया राशि लगभग 4949 कराेड़ रुपए होने और सितंबर का बकाया 150 करोड़ रुपए भुगतान नहीं होने पर यह कार्रवाई की।
डीवीसी अभी अपने कमांड एरिया के सात जिलों में 30 प्रतिशत बिजली कटाैती कर रहा है।
इनमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और हजारीबाग शामिल हैं।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अफसराें के अनुसार, रविवार रात 10 बजे ही उन्हें कटाैती की जानकारी मिली। डीवीसी साताें एरिया बोर्ड में कुल 600 मेगावाट बिजली सप्लाई करता है।
30 प्रतिशत कटाैती से सीधे आम लाेग प्रभावित होंगे।
डीवीसी ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि तय तिथि से एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हाेने पर कंपनी ने हर दूसरे सप्ताह राज्य के साताें एरिया बाेर्ड में 10 प्रतिशत कटौती बढ़ती चली जाएगी।
यह निर्देश प्राप्त हाेने के बाद से ही धनबाद में रात 11 बजे से ही डीवीसी की ओर से कटाैती जारी कर दी गई है।
बता दें कि इससे पहले ही डीवीसी की ओर से 13 जनवरी से कटाैती करने संबंधित चेतावनी जारी की गई थी।