शिकायतों की E-फाइलिंग और सुनवाई की सुविधा दें राज्यों के सूचना आयोग, CJI ने…

News Aroma Media
1 Min Read

Virtual Hearing in Supreme Court : मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ ने देश के सभी राज्यों के सूचना आयोगों को निर्देश दिया है कि वह वादियों के लिए शिकायतों की ई-फाइलिंग और सुनवाई (E-Filing and Hearing) की सुविधा दें।

शिकायतों की E-फाइलिंग और सुनवाई की सुविधा दें राज्यों के सूचना आयोग, CJI ने…-State Information Commissions should provide facility of e-filing and hearing of complaints, CJI…

वर्चुअल सुनवाई की मांग

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की सदस्यता वाली पीठ ने कहा कि सभी राज्यों के सूचना आयोग (Information Commission) को हाइब्रिड सुनवाई का विकल्प देना चाहिए। कोर्ट ने माना कि तकनीक की मदद से न्याय पाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

शिकायतों की E-फाइलिंग और सुनवाई की सुविधा दें राज्यों के सूचना आयोग, CJI ने…-State Information Commissions should provide facility of e-filing and hearing of complaints, CJI…

ई-फाइलिंग की सुविधा देनी सुनिश्चित करनी चाहिए

कोर्ट ने कहा कि सूचना आयोगों को निर्देश दिया गया है कि सभी वादियों को चरणबद्ध तरीके से ई-फाइलिंग की सुविधा (E-Filing Facility) देनी सुनिश्चित करनी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। इस याचिका में राज्य सूचना आयोगों के बेहतर कामकाज के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply