डाइर जतरा हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति की पहचान, कोचे मुंडा ने…

विधायक ने कहा कि पुराने समय में जब हामरे पास आवागमन के अधिाक साधन नहीं थे, मोबाइल जैसे संचार माध्यम नहीं थे,उस समय यही मेला और जतरा ही लोगों के मिलने-जुलने का सबसे बेहतरीन माध्यम थे।

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: तोरपा विधानसभा क्षेत्र के रनिया प्रखंड के लोहागड़ा में शुक्रवार को डाइर मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कोंचे मुंडा और अन्य अतिथियों ने किया। मेले में उपस्थित विशााल जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि डाइर जतरा हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति की पहचान है।

उन्होंने कहा कि डाइर जतरा, इंद जतरा, दसई जैसें प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा हमारी सांस्कृतिक विरासत है। हमें हर हाल में अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाकर रखना है।

विधायक ने कहा कि पुराने समय में जब हामरे पास आवागमन के अधिाक साधन नहीं थे, मोबाइल जैसे संचार माध्यम नहीं थे,उस समय यही मेला और जतरा ही लोगों के मिलने-जुलने का सबसे बेहतरीन माध्यम थे।

Share This Article