सोल: दक्षिण कोरिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी कूपांग कॉर्प ने कहा है कि उसने देश की बढ़ती ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मीडिया बाजार में एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की है।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स दिग्गज ने कहा कि इसकी नई सर्विस कूपांग प्ले अभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है और जल्द ही वह इसे एप्पल के आईओएस डिवाइस, पीसी और स्मार्ट टीवी के लिए भी लॉन्च करेगी।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी सर्विस के मेंबर्स को यह सर्विस मिलेगी।
कूपांग स्थानीय बाजार में 2,900 रुपये (2.60 डॉलर) के मासिक शुल्क पर यह सर्विस दे रहा है, जबकि नेटफ्लिक्स इंक का सबसे सस्ता मासिक प्लान 9,500 रुपये का है।
कूपांग अभी भी दक्षिण कोरिया के वीडियो स्ट्रीमिंग बाजार में नेटफ्लिक्स और घरेलू खिलाड़ी वेव वॉचा से खासी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है।
वहीं वॉल्ट डिजनी कंपनी ने कहा है कि वह अगले साल अपनी प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस डिजनी प्लस को लॉन्च करेगी।
नेटफ्लिक्स को दक्षिण कोरिया में अपनी ओरिजनल सीरीज के कारण सफलता मिली है।
अमेरिकी स्ट्रीमिंग दिग्गज ने सितंबर में कोरियाई-भाषा में कंटेंट लाने के लिए अलग से प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी।
वहीं कूपांग पिछले कुछ सालों से नए क्षेत्रों में आक्रामक रूप से विस्तार कर रहा है।
पिछले साल ही उसने फूड डिलेवरी सर्विस शुरू की थी।