बाजार में आया ईयरबड Phantom 345, 1299 रुपये में मिल रहा श्री और गूगल वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर्स

अगर आप इस ईयरबड को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Wings Phantom 345 TWS ईयरबड के बारे में बताने जा रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Earbuds Phantom 345 : घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Wings ने अपने नए Earbuds Phantom 345 को बाजार में उतार दिया है।

अगर आप इस ईयरबड (Earbuds ) को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Wings Phantom 345 TWS Earbuds के बारे में बताने जा रहे हैं।

बाजार में आया ईयरबड Phantom 345, 1299 रुपये में मिल रहा श्री और गूगल वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर्स-Earbud Phantom 345 came in the market, features like Mr and Google Voice Assistance are available for Rs 1299

बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध है Phantom 345

सबसे पहले Phantom 345 की कीमत के बारे में जानते हैं। Wings Phantom 345 TWS Earbuds को को केवल 1299 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऐसे में कम कीमत में अगर कोई Buds खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए Best Option  साबित हो सकते हैं। साथ ही ये Earbuds ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हैं। यानी आप चाहें तो इसे ऑफलाइन स्टोर (Offline Store) से जाकर भी खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाजार में आया ईयरबड Phantom 345, 1299 रुपये में मिल रहा श्री और गूगल वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर्स-Earbud Phantom 345 came in the market, features like Mr and Google Voice Assistance are available for Rs 1299

Phantom 345 के शानदार फीचर्स

Wings Earbuds में ट्रांसपेरेंट केस (Transparent Case) दिया है जो देखने में काफी आकर्षित लगता है। साथ ही इसमें आपको Noise Cancellation जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।

ये Earbuds Touch Sensor Play, Pause, कंट्रोल वॉल्यूयम, Tech Call और Play Game के साथ श्री और गूगल वॉइस असिस्टेंस (Mr and Google Voice Assistance) फीचर दिया गया है। यानी ये आपको फीचर्स के लिहाज से भी काफी अलग मिलने वाले हैं।

बाजार में आया ईयरबड Phantom 345, 1299 रुपये में मिल रहा श्री और गूगल वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर्स-Earbud Phantom 345 came in the market, features like Mr and Google Voice Assistance are available for Rs 1299

Phantom 345 के स्पेसिफिकेशन

Wings Phantom 345 TWS Earbuds में 13mm का ड्राइवर, ब्लूटूथ V5.3, 15 मीटर रेंज कनेक्टिविटी, AAC और SBC कॉडेक दिया गया है।

बाजार में आया ईयरबड Phantom 345, 1299 रुपये में मिल रहा श्री और गूगल वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर्स-Earbud Phantom 345 came in the market, features like Mr and Google Voice Assistance are available for Rs 1299

Wings Phantom 345 TWS Earbuds में केस के साथ 50 घंटे और Earbuds  में 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। Earbuds में USB टाइप सी चार्जिंग पॉइट (Type C Charging Point) दिया गया है।

TAGGED:
Share This Article