भूकंप ने एक बार चीन को फिर दहलाया, जमीन में बन गया 10 KM तक गहरा…

German Research Center for Geosciences (GFZ) के अनुसार बुधवार को आए भूकंप में जमीन में 10 किलोमीटर तक गहरा गड्ढा हो गया। 48 घंटों में चीन में दूसरी बार भूकंप आया है। 

News Aroma Media
1 Min Read

Earthquake in China : बुधवार को चीन एक बार फिर भूकंप के तेज झटके लगे हैं। किर्गिस्तान-झिंजियांग बॉर्डर के पास यह भूकंप के झटके लगे हैं। वर्ल्ड मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.6 रिक्टर स्केल मापी गई है।

इससे पहले मंगलवार को चीन में भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 7.2 रिक्टर स्केल मापी गई थी। इसमें कई घर तबाह हो गए। इसके अलावा तीन लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हुए थे।

भूकंप से जमीन में 10 किलोमीटर तक गहरा गड्ढा हो गया 

German Research Center for Geosciences (GFZ) के अनुसार बुधवार को आए भूकंप में जमीन में 10 किलोमीटर तक गहरा गड्ढा हो गया। 48 घंटों में चीन में दूसरी बार भूकंप आया है।

बुधवार तड़के दोबारा आए भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं। भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलें। कुछ देर के लिए किर्गिस्तान-झिंजियांग बॉर्डर इलाके में अफरातफरी का माहौल था।

हर तरफ पुलिस, एंबुलेंस और बचाव दल की गाड़ियों के सायरन बजते सुनाई पड़ रहे थे। फिलहाल स्थानीय सिविक एजेंसियां भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान का पता लगा रहीं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article