हजारीबाग: AIRF के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल यूनियन कर्मचारी संघ (East Central Union Employees Union) ने गझंडी कोडरमा शाखा के बैनर तले हजारीबाग रेलवे स्टेशन प्रांगण में बुधवार को मांगों को लेकर भूख हड़ताल (Hunger strike) किया।
गझंडी कोडरमा शाखा के उपाध्यक्ष मो. शाहनवाज रिजवी के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल (Hunger strike) का आयोजन किया गया।
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल रहे
रेलवे से नई पेंशन व्यवस्था (New Pension System) को समाप्त करना तथा रेल में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर कर्मियों ने भूख हडताल किया।
इसमें हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (Town Railway Station) के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।