मर्डर का प्लान बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने ऐन मौके पर दबोचा, कई सामान…

SSP किशोर कौशल ने शुक्रवार को बताया कि सभी बंद पड़े क्वार्टर में जमा हुए थे SSP ने बताया कि रवि उपाध्याय अपने चचेरे साले की हत्या की योजना बना रहा था

News Aroma Media
2 Min Read

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) पुलिस ने हत्या की योजना (Murder Plan) बना रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में बर्मामाइस थाना क्षेत्र के रघुवर नगर निवासी जितेश कुमार, परसुडीह गदड़ा निवासी रवि उपाध्याय और बिष्टुपुर शिवपूरी कॉलोनी निवासी राहुल साहू शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चार लोडेड पिस्टल, सात मैग्जिन, 42 जिंदा गोली और एक चोरी की बाइक बरामद की है।

SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने शुक्रवार को बताया कि सभी बंद पड़े क्वार्टर में जमा हुए थे SSP ने बताया कि रवि उपाध्याय अपने चचेरे साले की हत्या की योजना बना रहा था ।

पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया

रवि गोविंदपुर में हुए अश्विनी हत्याकांड का भी फरार चल रहा था। इसके अलावा जितेश हत्या के मामले में सजायाफ्ता है। फिलहाल वह हाई कोर्ट से बेल पर बाहर है।

उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से एक साथ कई मामलों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने बागबेड़ा में चोरी के मामले में दीप शर्मा उर्फ दीप और राहुल राजभार को भी गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने बीते दिनों परसुडीह थाना क्षेत्र में महिला से चेन छिनतई के मामले का खुलासा करते हुए अभिषेक मिंज (Abhishek Minj) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Share This Article