East Singhbhum News: पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) पुलिस ने गुरुवार को बिष्टुपुर में पैदल गश्त की। इस दौरान SSP किशोर कौशल, सिटी SP मुकेश कुमार लुनायत और बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से यह गश्त की गई। बिष्टुपुर के लोयला स्कूल से शुरु हुई यह पैदल गश्त धतकीडीह तालाब, हावड़ा बेकरी होते हुए कबीर मेमोरियल के पास खत्म हुई। गश्त के दौरान SSP ने लोगों से उनकी समस्याओं को भी जाना।
SSP किशोर कौशल ने बताया कि सुरक्षा और लोगों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing) के उद्देश्य से पैदल गश्त की शुरुआत की गई है।
इसके तहत सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सप्ताह में दो से तीन दिन एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल गश्त करने का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में बिष्टुपुर में पैदल गश्त किया गया है। साथ ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भी किसी तरह की समस्या ना हो।