AIIMS के OPD में मरीजों की इंट्री हुई आसान

News Alert
4 Min Read

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences), AIIMS दिल्ली के बाह्य रोगी विभाग (OPD) में उपचार करवाने आ रहे मरीजों को बहुत जल्द OPD पर्ची बनवाने के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

मरीज खुद अपना पंजीकरण कर सकेगा, इसके लिए किसी की मदद लेने की जरूरत भी नहीं होगी। AIIMS मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए नई तकनीकों का सहारा ले रहा है।

इस कोशिश के तहत AIIMS प्रशासन ने मरीजों के लिए पेपरलेस-चेक-इन (Paperless Check-In) सुविधा विकसित करने का फैसला लिया है।

AIIMS Delhi

क्यूआर कोड, स्कैनर या अन्य का विकल्प तलाशा

AIIMS निदेशक ने अस्पताल के IT विभाग को रोगी के चेक-इन को कागज रहित और बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप (Humanitarian Intervention) के बनाने के लिए समाधान तलाशने व लागू करने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आदेश में सुझाव दिया गया है कि इस सुविधा को लागू करने के लिए QR Code , स्कैनर या अन्य का विकल्प तलाशा जा सकता है।

AIIMS Delhi

बीमारी के संबंधित परेशानी बताकर उपचार या जांच

बता दें कि रोगी चेक-इन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं के (Patient Health Facilities) लिए अपना पंजीकरण खुद क्लिपबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, टच स्क्रीन, कियोस्क या किसी अन्य विधि का इस्तेमाल कर सकता है।

इसमें मरीज को खुद ही विभाग, डॉक्टर व अन्य का चयन करना होता है, जिसके आधार पर उसे कमरा नंबर की जानकारी मिल जाती है।

उक्त जानकारी मिलने के बाद मरीज खुद ही उक्त कमरे में जाकर Doctor को अपनी बीमारी के संबंधित परेशानी बताकर उपचार या जांच करवा सकता है।

सुव्यवस्थित तरीके से मरीजों का डेटा सुरक्षित रखा जा सकता है

AIIMS सूत्रों की मानें तो मरीजों के देखभाल में QR Code सुविधा या अन्य आधुनिक सुविधाओं को (Modern Facilities) जोड़ने से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, देखभाल करने वालों और मरीजों के बीच संचार, जानकारी का आदान-प्रदान करने में सुधार आएगा। साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ती है।

इसके अलावा मरीजों के उपचार प्रक्रिया में भी सुधार आता है। साथ ही सुव्यवस्थित तरीके से मरीजों का डेटा सुरक्षित (Data Safe) रखा जा सकता है, जो भविष्य में मरीजों के इलाज में मददगार साबित होगा।

AIIMS Delhi

मरीजों को बनवाना होगा ABHA आईडी

एम्स ओपीडी में उपचार करवाने आ रहे सभी मरीजों का आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (ABHA) आईडी बनाया जाएगा।

एम्स निदेशक ने अपने आदेश में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि AIIMS OPD में आने वाले सभी मरीजों के लिए अनिवार्य रूप से ABHA ID बनाई जाए।

बता दें कि ABHA ID बनने के बाद मरीज देशभर के किसी भी अस्पताल में इसी ID के आधार पर उपचार करवा सकेंगा। इसमें मरीज के व्यक्तिगत तौर से सभी जांच रिपोर्ट, दवाइयां व अन्य की जानकारी सुरक्षित रहेगी जो भविष्य में उपचार के लिए मददगार साबित होगी।

आने वाले दिनों में मरीजों के लिए बढ़ाई जाएगी सुविधा

एम्स में उपचार करवाने आ रहे मरीजों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि सोलर हैंगर से AIMS OPD के बीच आने जाने वाले मरीजों के लिए बैटरी ऑपरेटेड बसों की सुविधा को मजबूत किया जाएगा ताकि किसी मरीज को परेशानी न हो।

AIIMS Delhi

यह इलाज के लिए AIIMS जाने वाले मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात होगी।

TAGGED:
Share This Article