चुनाव की तैयारी का जायजा लेने ECI की टीम आ रही रांची, 22 सितंबर को…

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) के रवि कुमार के अनुसार आयोग का यह विजिट काफी महत्वपूर्ण है। आयोग के अधिकारी फिल्ड विजिट (field visit) भी कर सकते हैं।

Digital News
1 Min Read

रांची : गुरुवार की रात को झारखंड में चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड की राजधानी (capital) रांची पहुंच रही है। शुक्रवार को राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC के साथ बैठक होगी।

बैठक सुबह 10 बजे से होटल रेडिसन ब्लू (Radisson Blu) में होगी। बताया जा रहा है की बैठक में  इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण (voter vetting) और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी पर मंथन होगा।

ये प्रमुख अधिकारी लेंगे बैठक में भाग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) के रवि कुमार के अनुसार आयोग का यह विजिट काफी महत्वपूर्ण है। आयोग के अधिकारी फिल्ड विजिट (field visit) भी कर सकते हैं। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सीनियर डिप्टी कमिश्नर (deputy commissioner) डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के अलावे सीनियर डिप्टी कमिश्नर (deputy commissioner) नीतेश व्यास, मनोज कुमार साहु, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (principal secretory) अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी (under secretory) तनुज कुमारी और section officer देवेश कुमार मौजूद रहेंगे।

Share This Article