रांची: झारखंड (Jharkhand) के CM के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) को ED ने दोबारा समन (Summons) भेजकर 27 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले IAS एक्का को ED ने समन भेजकर 15 मार्च को बुलाया था। एक्का ने ED को पत्र भेजकर विधानसभा सत्र का हवाला देते हुए 24 मार्च के बाद बुलाने का आग्रह किया था।
चौधरी ने अपना मोबाइल फोन कचरे में फेंक दिया
जांच एजेंसी (Investigative Agency) एक्का से यह जानने की कोशिश कर सकती है कि विशाल चौधरी से उनका क्या संबंध है। क्या दोनों के बीच पैसों का लेनदेन भी हुआ है।
पिछले साल 24 मई को ED ने विशाल चौधरी के अशोक नगर स्थित आवास पर छापा मारा था। इस दौरान चौधरी ने अपना मोबाइल फोन कचरे में फेंक दिया था।
एक्का झारखंड के तीसरे IAS अधिकारी
एक्का झारखंड के तीसरे IAS अधिकारी हैं, जिनसे ED पूछताछ करेगी। इससे पहले पूजा सिंघल और साहिबगंज DC रामनिवास यादव से ED पूछताछ कर चुकी है। एक्का CM के प्रधान सचिव रहे हैं।
उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था। Video जारी होने के तत्काल बाद उन्हें सभी पदों से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया था।