साहिबगंज से ED ने दाहू यादव के पिता को किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि दाहू यादव के ठिकानों पर पहली बार 8 जुलाई को ED ने छापेमारी की थी। 18 जुलाई 2022 तक दाहू यादव को ED के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होना था

News Desk
1 Min Read

साहिबगंज: ED साहिबगंज (Sahibganj) में एक हजार करोड़ से अधिक मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) की जांच कर रही है। ED को दाहू यादव (Dahu Yadav) की तलाश है।

इस पर ED ने उसके परिवार के सदस्यों को आरोपित बनाया है। एक आपराधिक मामले में शनिवार को दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को साहिबगंज से गिरफ्तार (Arrest) किया है।

दाहू यादव फरार चल रहा

दाहू यादव मनी लाउंड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में ED के द्वारा गिरफ्तार पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद से ही दाहू यादव फरार चल रहा है।

ED ने मामले में दाहू यादव के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को आरोपित बनाया है। दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ भी वारंट (Warrant) लिया था।

दाहू यादव के ठिकानों पर पहली बार 8 जुलाई को ED ने छापेमारी की

उल्लेखनीय है कि दाहू यादव के ठिकानों पर पहली बार 8 जुलाई को ED ने छापेमारी की थी। 18 जुलाई 2022 तक दाहू यादव को ED के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होना था। लेकिन वह ED के समक्ष हाजिर नहीं हुआ और फरार हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article