ED ने हजारीबाग के कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी को किया गिरफ्तार

Coal businessman of Hazaribagh Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने MNREGA घोटाले में गिरफ्तार पूर्व IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के करीबी हजारीबाग के कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

News Aroma Media
3 Min Read

ED Arrest Hazaribagh Izhar Ansari: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने MNREGA घोटाले में गिरफ्तार पूर्व IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के करीबी हजारीबाग के कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

ED की टीम मंगलवार की सुबह इजहार अंसारी के मिल्लत कॉलोनी स्थित घर और कुजू ओपी क्षेत्र स्थित कोयला प्लांट में पहुंचकर छापेमारी की थी।

छापेमारी के बाद ED की टीम ने देर शाम इजहार अंसारी ((Izhar Ansari) ) को गिरफ्तार कर लिया। उसके ठिकानों से 13 लाख रुपये नकदी के अलावा विभिन्न शेल कंपनियों और काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिसका ED सत्यापन कर रही है।

ED arrested Hazaribagh coal businessman Izhar Ansari

ED ने जहां छापेमारी की है, उनमें हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मिल्लत कालोनी स्थित आवास, रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र में इजहार की फैक्टरी और एक अन्य ठिकाना शामिल हैं। इजहार पर तत्कालीन खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल के सहयोग से अवैध तरीके से कोयले का आवंटन लेकर करोड़ों रुपये की काली कमाई का आरोप है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले भी इजहार अंसारी के घर हुई थी छापेमारी

इससे पहले तीन मार्च, 2023 को भी ED ने इजहार अंसारी के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी सुबह से शुरू हुई थी जो देर रात तक चली थी। इस दौरान ईडी ने इजहार के ठिकाने से तीन करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद किये थे।

ED की छानबीन में यह खुलासा हुआ है कि कोयला कारोबारी इजहार अंसारी ने तत्कालीन खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल की मदद से कोयले के धंधे में खूब कमाई की। अवैध कमाई का हिस्सा उसने पूजा सिंघल तक उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की मदद से पहुंचाया।

मनरेगा घोटाले में वर्ष 2022 में पूजा सिंघल के Chartered Accountant के पास से ईडी ने 19.76 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसके बाद ईडी ने Chartered Accountant से लंबी पूछताछ की थी, जिसमें यह खुलासा हुआ था कि पूजा सिंघल तक कोयले के अवैध खनन का पैसा भी पहुंचता था। इसमें इजहार अंसारी कोयले के धंधे में सर्वाधिक धन पूजा सिंघल तक पहुंचाता था।

Share This Article