Alamgir Alam Arrested:बुधवार को 6 घंटे की पूछताछ के बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को Arrest कर लिया। कल भी ED ने उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
जानकारी के अनुसार, आलमगीर आलम 11.30 बजे ED ऑफिस पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
35 करोड़ रुपया की बरामदगी के मामले में ईडी को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्हें बुधवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन मिलने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बुधवार को दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे थे।
कल कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे उनके आप्त सचिव संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर के बारे में पूछताछ की थी।
मंत्री आलमगीर आलम ने ईडी को कहा कि उन्हें निजी सहायक जहांगीर के पास करोड़ों रुपये होने की जानकारी नहीं थी। जहांगीर गलत कार्यों में लिप्त था, इसकी भी जानकारी नहीं थी।
इसके अलावा विभाग में हो रही कमीशनखोरी के बारे में भी उन्हें नहीं पता।