रांची: Chhattisgarh के शराब घोटाले (Liquor Scam) को झारखंड की शराब नीति (Liquor Policy of Jharkhand) से जोड़कर देखा जा रहा है, इसमें सच्चाई चाहे जो हो।
यह अपडेट खबर मिल रही है कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में रायपुर के चर्चित शराब कारोबारी अनवर ढेबर को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने दबोच लिया है।
इस प्रकार हुई गिरफ्तारी
याद कीजिए, झारखंड की शराब नीति को लेकर ED ने कुछ दिन पहले IAS अधिकारी और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनय चौबे और उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी से पूछताछ की थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात रायपुर के एक होटल में ED की टीम ने दबिश दी थी।
इस दौरान अनवर ढेबर से ED ने पूछताछ की थी। इसके बाद अनवर ढ़ेबर को ED ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ED को अनवर ढ़ेबर के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे।
झारखंड की शराब नीति पर उठा था सवाल
दोनों बातों में कनेक्शन इस तरीके से देखा जा रहा है कि झारखंड की शराब नीति को लेकर राजस्व पर्षद सदस्य और सीनियर IAS AP सिंह ने भी सवाल उठाया था।
इसके बाद सरकार की तरफ से इस नीति को कैबिनेट से पास करा लिया गया। मौजूदा नीति से सरकार को बड़े राजस्व का घाटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड (CSMCL) को ही झारखंड में नयी उत्पाद नीति लागू करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया था।
यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में व्यवसाय की हुई गिरफ्तारी को इस ओर घुमा कर देखा जा रहा है।