ममता के भतीजे के करीबी विनय मिश्रा के भाई को ED ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला और मवेशियों की तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता विनय मिश्रा के भाई को गिरफ्तार किया है।

विनय के भाई की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई, उस 6 दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।

ईडी के अफसर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।विनय मिश्रा को बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है।

इसके पहले विनय मिश्रा के भाई विजय के खिलाफ सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया था।

सीबीआई विनय मिश्रा के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए इंटरपोल से संपर्क करने पर भी विचार कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विनय मिश्रा अब तक जांच से नहीं जुड़े हैं। आरोप पत्र में सीबीआई पहले ही बता चुकी है कि विनय मिश्रा फरार चल रहे हैं।

सीबीआई ने 18 फरवरी को मामले में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार और छह अन्य के खिलाफ भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी में कथित रूप से संलिप्त रहने को लेकर आरोप पत्र दाखिल किया था।

फिलहाल, जांच एजेंसियों को विनय मिश्रा की तलाश जारी है।

Share This Article