ED ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam Cases) में एक ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कहा कि शराब कारोबारी ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (Brindco Sales Private Limited) के निदेशक अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि ढल को बुधवार रात जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। उनसे लंबी पूछताछ की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।

ED ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया- ED arrests liquor baron in Delhi Excise Policy scam

ED अमनदीप ढल को राउज एवेन्यू जिला अदालत में पेश करेगी

अब ED उसे राउज एवेन्यू जिला अदालत में पेश करेगी और उनकी हिरासत की मांग करेगी।

ED ने 23 फरवरी को दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के PA बिभव से एक कथित कॉल के बारे में पूछताछ की थी, जिसे उन्होंने आरोपी समीर महेंद्रू के लिए व्यवस्थित किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने अब तक मामले में दो अभियोजन (Prosecution) शिकायतें, एक आरोप पत्र और एक पूरक आरोप पत्र दायर किया है। वह मामले में तीसरी चार्जशीट (दूसरा पूरक) दाखिल करने के लिए तैयार है।

TAGGED:
Share This Article