मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना सांसद भावना गवली के सहायक सईद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद भावना गवली पर 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत ईडी के समक्ष की थी।
इस शिकायत की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच करते हुए ईडी ने वाशिम में भावना गवली के घर, कार्यालय सहित शिक्षण संस्थान व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था और कागज पत्र बरामद किए थे।
इसके बाद ईडी ने इस मामले में भावना गवली का कामकाज देखने वाले उनके सहायक सईद खान से पूछताछ की थी।
इसी मामले में मंगलवार को ईडी ने सईद खान को गिरफ्तार किया है और प्रारंभिक जांच के बाद सईद खान को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।