रांची: ED ने संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) के खिलाफ झारखंड पुलिस को FIR दर्ज करने को कहा है।
ED के अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ED ने झारखंड पुलिस को इस संबंध में पत्र लिखा है।
संजय तिवारी के खिलाफ उन पांच SUV के लिए फर्जी पंजीकरण संख्या (Bogus Registration Number) का उपयोग करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है, जिनका वह उपयोग कर रहा था।
ED जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड Mid Day Meal के 100 करोड़ रुपये के घोटाले का मास्टरमाइंड संजय तिवारी अपने वाहनों के लिए फर्जी पंजीकरण संख्या का इस्तेमाल कर रहा था।
संजय तिवारी राष्ट्रीय राजमार्ग का जाली पहचान पत्र भी बनवाया
उसने राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) का जाली पहचान पत्र भी बनवाया था। ED ने छापेमारी के दौरान इन वाहनों और ID कार्ड को जब्त किया था।
ED ने NHAI को भी बताया है कि संजय तिवारी ने अपनी तस्वीर लगा कर किसी और के नाम से NHAI का फर्जी पहचान पत्र बनवाया था।
फर्जी पंजीकरण संख्या और नकली ID का उपयोग करना जालसाजी का मामला है। ED ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि संजय तिवारी ने SUV के लिए इस तरह के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर और NHAI के ID का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के लिए किया है।