लैंड स्कैम में ED ने अटैच की 75.39 करोड़ की संपत्ति, मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत…

फर्जी कागजात के आधार पर जमीन को बेचने के मामले में ED ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व DC छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर रेड डाली थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : रांची में आर्मी और अन्य जमीन घोटालों (Army & Other Land Scams) से संबंधित मामले में जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने सोमवार को 75.39 करोड की संपत्ति को अटैच कर दिया।

यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) के तहत की गई है।

कार्रवाई के तहत सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और हेहल अंचल के बजरा मौजा की 7.16 एकड़ जमीन को अस्थायी रूप से ED ने अटैच किया है।

13 अप्रैल को व्यापक स्तर पर हुई थी छापेमारी

फर्जी कागजात के आधार पर जमीन को बेचने के मामले में ED ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व DC छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर रेड डाली थी।

इसके बाद 14 अप्रैल को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनमें बड़गाई अंचल उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, इम्तियाज अहमद, मो. सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, फैयाज अहमद और पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी प्रदीप बागची को गिरफ्तार किया था।

Share This Article