रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को टेंडर कमीशन घोटाले (Tender Commission Scam) में गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Virendra Ram) की संपत्ति को जब्त कर लिया है।
ED ने वीरेंद्र राम की अस्थायी रूप से 39.28 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।
इनके-इनके नाम है यह संपत्ति
ये संपत्ति वीरेंद्र कुमार राम और उनके परिवार के सदस्यों के हैं। जिन संपत्तियों को ED ने जब्त किया है, उसमें फार्म हाउस, फ्लैट, डुप्लेक्स बंगला, दिल्ली, जमशेदपुर और रांची में जमीन और करीब 36 लाख रुपये के सामूहिक बैलेंस (Collective Balance) वाले तीन बैंक खाते शामिल हैं।
वीरेंद्र राम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 125 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है।
ACB जमशेदपुर की ओर से दर्ज FIR के आधार पर ED ने शुरू की जांच
ED ने बताया कि ACB जमशेदपुर द्वारा दर्ज FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि रांची (Ranchi) में ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार राम (Virendra Kumar Ram) ने ठेकेदारों को टेंडर आवंटित करने के एवज में उनसे कमीशन के नाम पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी।
इस प्रकार अवैध आय का उपयोग वीरेंद्र कुमार राम और उनके परिवार के सदस्य करते थे।