कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले (Teacher Appointment Corruption Case) में बांग्ला फिल्मों के अभिनेता बोनी सेनगुप्ता (Boney Sengupta) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर पूछताछ के लिए तलब किया है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि गुरुवार को उनसे 11 घंटे तक पूछताछ हुई। रात 10:30 बजे के बाद उन्हें घर भेजा गया था।
CGO कंपलेक्स स्थिति ED दफ्तर से बाहर निकलने के बाद वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से बोनी ने कोई बात नहीं की थी।
इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) की ओर से नोटिस भेजकर आगामी मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
पता चला है कि उनसे उस गाड़ी का दस्तावेज भी लाने को कहा गया है जिसे खरीदने के लिए कुंतल घोष ने रुपये दिए थे।
बोनी ने किया स्वीकार
उल्लेखनीय है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल (TMC) युवा नेता कुंतल घोष ने शिक्षक नियुक्ति के एवज में वसूली गई राशि का बड़ा हिस्सा फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में निवेश किया है।
शार्ट फिल्म बनाने से लेकर छोटे-बड़े कार्यक्रम करने तक में उसने बड़ी राशि लगाई है जिसमें बोनी काम किया करते थे।
एक दिन पहले गुरुवार को हुई पूछताछ में बोनी ने स्वीकार किया है कि कुंतल घोष ने उसे 35 से 40 लाख रुपये दिए थे जिससे उसने गाड़ी खरीदी थी।
कुंतल टै (Kuntal Tay) भी कोर्ट में पेशी के दौरान दावा किया था कि वह बोनी के साथ पांच साल काम कर चुका है।