रांची: ED ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को रिमांड (Amit Agarwal Remand) पर लेकर एयरपोर्ट रोड (Airport Road) स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रही है।
ED सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में ED की ओर से अमित अग्रवाल के कंपनियों से संबंधित सवाल पूछे गये। उल्लेखनीय है कि अमित अग्रवाल को ED ने अधिवक्ता राजीव कुमार कैश कांड में सात अक्टूबर की देर रात गिरफ्तार किया था।
आठ अक्टूबर को ED के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की थी। इसके बाद ED को अदालत ने रिमांड की मंजूरी दी थी।
ED को ED जयशंकर जयपुरियार के घर से अभिषेक प्रसाद सहित कई लोगों के कागजात मिले
ED के जांच में दिन पर दिन नया-नया खुलासा हो रहा है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) जयशंकर जयपुरियार के आवास और कार्यालय पर 24 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान ED को कई अहम कागजात हाथ लगे हैं।
ED के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयशंकर जयपुरियार के आवास से कई दस्तावेज जब्त किये गए हैं, जिसमें प्रेम प्रकाश के मनी लॉन्ड्रिंग के (Money Laundering) सबूत भी मिले हैं।
इसके अलावा जब्त किये गए कागजात अभिषेक प्रसाद, उनकी पत्नी श्वेता प्रसाद और एक कंपनी शिवशक्ति एंटरप्राइजेज के हैं। ये कागजात अभिषेक प्रसाद और श्वेता प्रसाद की संपत्ति और देनदारियों से संबंधित हैं।
कंपनी को प्रेम प्रकाश ने मार्च 2018 में बनाया था
बताया जाता है कि ED ने बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किये हैं, जो अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और अन्य से संबंधित हैं। ये दोनों आरोपित जनहित याचिका और अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में ED की न्यायिक हिरासत में हैं।
इसके अलावा जब्त किये गए कुछ दस्तावेज अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और श्वेता प्रसाद से संबंधित हैं। ED को एक कंपनी अभिपाखी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।
इस कंपनी को प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) ने मार्च 2018 में बनाया था। प्रेम प्रकाश के साथ कुमार सूर्यांश सिंह, सोनाली देशमुख और प्रभा सिन्हा इस कंपनी के निदेशक हैं।