Alamgir’s PS and Jahangir’s Remand Period Extended: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के PS संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम की Remand अवधि खत्म होने पर सोमवार को ED कोर्ट में पेश किया।
ED ने कोर्ट से आठ दिनों की और रिमांड मांगी लेकिन ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन ने पांच दिनों के Remand की मंजूरी दी। यह जानकारी ED के अधिवक्ता ने दी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में सात मई को ED दोनों आरोपितों को छह दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। ED ने 6 मई की सुबह मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस दौरान ED ने 35.23 करोड़ नकदी बरामद किये थे। रुपये जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह (Builder Munna Singh) के यहां से बरामद हुए थे। ED ने यह छापेमारी ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की थी।