Afsar Ali’s Discharge Petition: बरियातू (Bariyatu) स्थित सेना की भूमि की खरीद बिक्री घोटाले मामले में आरोपित अफसर अली की Discharge Petition पर ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई।
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि छह मार्च को निर्धारित की है। अफसर अली के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दाखिल हो गया है। जांच पूरी हो गई है। वह 14 अप्रैल 2023 से न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
अब उस पर आरोप गठन की प्रक्रिया होनी है, जिसे देखते हुए उसकी ओर से 12 जनवरी को Discharge Petition दाखिल की गयी थी।
बरियातू स्थित 4.55 एकड़ सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में ED ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक Bhanu Pratap Prasad, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान , मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।