देवघर/रांची: देवघर जिले के मधुपुर निवासी साइबर आरोपी (Cyber accused) संतोष यादव के खिलाफ ED की ओर से मनी लाउंड्रिंग (Money laundering) मामले में दाखिल अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) पर अदालत ने संज्ञान लिया है। साथ ही ED की विशेष अदालत ने आरोपी के खिलाफ समन जारी करने का निर्देश दिया।
मामले में आरोपी संतोष यादव को अदालत में हाजिर होने की तारीख पांच नवंबर निर्धारित की है। इससे आरोपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ED ने पिछले सप्ताह ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में Charge sheet दाखिल की थी। साथ ही अनुसंधान से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी दाखिल किया गया है।
सभी बरामद राशि 2000 और 500 के नोट के थे
इस मामले से पूर्व संतोष के खिलाफ मधुपुर थाने में 2 नवंबर 2017 को धोखाधड़ी और IT Act के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जिसमें आरोप है कि वह बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर आम लोगों के खाता से भारी मात्रा में राशि की निकासी कर लिया।
छापेमारी (Raid) में पुलिस को संतोष के घर से नकद 15 लाख 24 हजार 500 बरामद हुए थे। सभी बरामद राशि 2000 और 500 के नोट के थे।