हेमंत सोरेन को बड़ा झटका!, नहीं मिली अंतरिम जमानत

Central Desk
1 Min Read

Big blow to Hemant Soren: ED की अदालत ने शनिवार को जमीन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

सोरेन ने चाचा के अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म में शामिल होने के लिए यह याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के बाद ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने अंतरिम जमानत नहीं दी।

याचिका में उन्होंने कोर्ट से यह आग्रह किया था कि उन्हें चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाये।

इसके साथ उन्होंने कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत (Interim Bail) मांगी थी लेकिन अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी। कोर्ट के आदेश के बाद अब हेमंत सोरेन चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन का निधन शनिवार की सुबह हो गया। उनके अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article