रांची: जमीन घोटाला (land scam) में आरोपित प्रेम प्रकाश की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को ED कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने प्रेम प्रकाश को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) भेज दिया।
इससे पूर्व ईडी ने बीते 11 अगस्त को प्रेम प्रकाश को पांच दिनों के रिमांड पर लिया था। प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद ईडी ने जमीन घोटाले मामले में उसे गिरफ्तार किया था।
प्रोडक्शन वारंट जारी
चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री फर्जी डीड के जरिए कराने के मामले में ईडी प्रेम प्रकाश को मास्टरमाइंड मानता है। अपनी जांच में ईडी ने कोर्ट में प्रेमप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने का अनुरोध किया था।
इसपर तीन दिनों तक बहस चली थी। बहस के बाद कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी करने की अनुमति दी। इसी वारंट के आधार पर रांची जमीन घोटाले मामले में ईडी ने दोबारा प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था।