ED Custody : राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) 13 अक्टूबर तक के लिए ED की हिरासत में भेज दिया है। ED ने कोर्ट में बताया कि संजय सिंह ने घूस मांगी थी लेकिन पेमेंट नहीं हुआ था। ED ने संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी है।
ED ने आवेदन में कहा है
ED ने कोर्ट से संजय सिंह की रिमांड मांगते हुए दावा किया कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि कॉल डेटा रिकॉर्ड और पुराना फोन भी रिकवर नहीं है। ED ने आरोप लगाया कि संजय सिंह अपने पुराने फोन के बारे में नहीं बता रहे हैं।
इस पर कोर्ट ने कहा कि ED ने आवेदन में कहा है कि मोबाइल डेटा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। 5 दिन बाद भी? यदि वे CDR पर हस्ताक्षर करने से इनकार करता है तो क्या यह माना नहीं जाएगा।
ED ने बताया कि हमने सर्च की थी, तब भी संजय सिंह का पुराना फोन नहीं मिला। इस पर कोर्ट ने पूछा कि आपने कहां छापेमारी की थी। ED ने कोर्ट को बताया कि कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। हमारे पास उन लोगों के बयान भी हैं जिनके यहां तलाशी ली गई, जिसमें कई आरोप सामने आए हैं।
शराब कारोबारी से 4 करोड़ रुपये की मांग
ED ने दावा किया कि एक शराब कारोबारी (Liquor Dealer) से 4 करोड़ रुपये की और भी मांग की गई थी। कहा गया था कि हम पहले भी कई लाइसेंस दिला चुके हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा, क्या यह दिल्ली और पंजाब में शराब के लाइसेंस को लेकर था।
इस पर कोर्ट ने पूछा कि क्या सिर्फ रिश्वत मांगी गई या पेमेंट भी हुआ। इस पर ED ने कहा कि सिर्फ रिश्वत मांगी गई थी। पेमेंट नहीं हुआ। इस पर कोर्ट ने कहा कि अभी तक सिर्फ रिश्वत मांगने के सबूत मिले हैं।