ED director will come to Ranchi tomorrow: झारखंड की राजधानी रांची में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक Rahul Naveen व संयुक्त निदेशक कपिल राज शनिवार को आएंगे।
बताया जा रहा है कि दोनों उच्च पदाधिकारियों के रांची आने का मुख्य उद्देश्य यहां से जुड़े गंभीर और संवेदनशील मामलों की समीक्षा करना है।
चंद दिन पहले हुई है बड़ी छापेमारी
ED के निदेशक ग्रामीण विकास विभाग में हुई कमीशनखोरी (Commission taking) के अलावा पेयजल विभाग में सरकारी खजाने से हुई फर्जी निकासी के संबंध में चल रही जांच की समीक्षा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पेयजल विभाग में फर्जी निकासी मामले में विभागीय मंत्री के भाई, CA सहित 16 लोगों के ठिकानों पर रेड मारी गई थी। इस मामले में ईडी ने तत्कालीन विभागीय सचिव Manish Ranjan के ठिकानों पर भी छापा मारा था।