ED Filed Charge Sheet: कांके जमीन फर्जीवाड़ा मामले (Land Fraud Cases) में जमीन कारोबारी कमलेश कुमार, कांके अंचल के CO जय कुमार राम समेत 6 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
1 करोड़ रुपये नकद और 100 गोलियां बरामद की गई
बताते चलें मामले में ED ने Kamlesh Kumar को 26 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी, जिसमें 1 करोड़ रुपये नकद और 100 गोलियां बरामद की गई थीं। इसके बाद 10 जुलाई को कांके अंचल में भी ED ने दबिश दी थी।
ED को इस छापेमारी में पता चला कि जमीन के कई रिकॉर्ड्स को NIC (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) से छेड़छाड़ कर गायब किया गया था।
इस मामले में 50 से अधिक जमीन के रैयतों ने ED से शिकायत की थी, जिसके बाद कई बार कमलेश और कांके अंचल के CO जय कुमार राम (CO Jai Kumar Ram) को पूछताछ के लिए समन किया गया था।