रांची : राजधानी रांची (Ranchi) में सेना के कब्जे से जुड़ी और अन्य जमीनों के घोटाले के मामले (Land Scam Cases) में सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) स्पेशल कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
ED के अधिकारी PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष न्यायालय में 10 अभियुक्तों के खिलाफ 2 बंडल दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंचे। PC दाखिल होने के बाद कोर्ट अब इस पर संज्ञान ले सकता है।
इतने लोगों को अब तक किया गया है अरेस्ट
प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (Prosecution Complaint) में ED ने कई साक्ष्य और अब की जांच में आरोपियों के तथ्यों की जानकारी दी है।
बता दें कि लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से पहले ED ने रांची के पूर्व DC छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम को आरेस्ट किया है।