Former CM Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के अरेस्ट के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिवक्ता की ओर से Jharkhand High Court में जवाब दाखिल कर दिया गया है।
इस मामले में कोर्ट में 12 फरवरी को सुनवाई होनी है। पूर्व CM हेमंत सोरेन की ओर से High Court को बताया गया है कि उनके खिलाफ ED के अधिकारी वैसी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो PLMA में है ही नहीं। फिलहाल हेमंत सोरेन ED की रिमांड पर हैं।
हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी
बता दें कि ED की टीम ने जमीन घोटाला मामले में घंटे पूछताछ के बाद 31 जनवरी को Hemant Soren को कस्टडी में ले लिया था, तब वह मुख्यमंत्री थे। कस्टडी में लिए जाने से पहले ही उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी की आशंका जताई थी।
इसके बाद 2 फरवरी को Hemant Soren ने गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत ने पहले हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद हस्तक्षेप याचिका दायर होने पर 5 फरवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
ED को जवाब दाखिल करने के लिए 9 फरवरी तक का समय दिया था। इसे ध्यान में रखते हुए जवाब दाखिल किया गया।