ED Files ECIR Against Prince Khan: गैंगस्टर प्रिंस खान (Gangster Prince Khan) उर्फ हैदर अली के खिलाफ ED का स्ट्रांग एक्शन। फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाकर खाड़ी देश भाग चुके गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) के प्रिंस के खिलाफ ED ने ECIR (Enforcement Case Information Report) दर्ज किया है।
ED ने अपने ECIR में प्रिंस खान के खिलाफ दर्ज 50 से भी अधिक हत्या, रंगदारी, डकैती के कांडों को अपना आधार केस बनाया है।
प्रिंस खान साल 2022 में हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनवाकर खाड़ी देश भाग गया था। बाद में उसने अपने परिजनों को भी वहां बुला लिया था।
प्रिंस खान के खिलाफ दर्ज करने के बाद ED ECIR अब उसके बैंक खाते, उनके सहयोगियों के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही अपराध से अर्जित उसकी सारी संपत्तियों को भी Money Laundering की धाराओं के तहत जब्त करने की कार्रवाई ED द्वारा की जाएगी।