हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार को भेजा गया 6 दिनों की रिमांड पर, कोर्ट ने…

Hazaribagh Coal Trader Sent on Remand : बुधवार को हजारीबाग (Hazaribagh) के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) को रांची के प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के स्पेशल कोर्ट में ED ने पेश किया।

News Aroma Media
1 Min Read

Hazaribagh Coal Trader Sent on Remand : बुधवार को हजारीबाग (Hazaribagh) के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) को रांची के प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के स्पेशल कोर्ट में ED ने पेश किया।

ED की ओर से इजहार को छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए इजाजत दे दी।

कल रेड के बाद किया गया था अरेस्ट

गौरतलब है कि ED ने 16 जनवरी को कोल लिंकेज से जुड़े मामले में हजारीबाग स्थित इजहार अंसारी के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उसे शाम को अरेस्ट कर लिया गया था।

उस पर निलंबित IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के सहयोग से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई करने का भी आरोप है।

Hazaribagh coal trader Izhar sent on remand for 6 days

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article