ED ने बॉलीवुड अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से की पूछताछ

News Update
2 Min Read
#image_title

ED interrogated Bollywood Actress Gehana Vashishtha: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Gehana Vashishtha) से हॉटशॉट ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ की है। ये ऐप कथित रूप से अश्लील सामग्री अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

गहना वशिष्ठ ने बताया कि ED ने सबसे पूछा कि उन्होंने हॉटशॉट के लिए कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं और इसके बदले उन्हें कितने पैसे मिले। गहना ने बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप (Hotshot app Matters) के जरिए जो पेमेंट्स मिलती थीं, वह ब्रिटिश पाउंड में होती थी, जिसे बाद में भारतीय रुपये में बदला जाता था। उन्होंने इस दौरान यह भी साफ किया कि उनका संपर्क उमेश कामत के जरिए था और उनका कोई सीधा संपर्क राज कुंद्रा से नहीं था।

राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़ा हो सकता है यह ऐप 

गहना ने बताया कि उन्हें हमेशा से यही बताया गया था कि Hot Shot का ऐप राज कुंद्रा का था, पर वह खुद राज कुंद्रा से सिर्फ एक बार जनवरी 2021 में मिली थीं।

उन्होंने कहा कि Hotshot App के ऑफिस में एक बार उन्होंने राज कुंद्रा के परिवार की तस्वीरें देखी थीं और वहीं पर वियान इंडस्ट्रीज का नाम भी लिखा हुआ था, जिससे यह अंदाजा लगता है कि यह APP राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका राज कुंद्रा के साथ कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं था।

गहना ने हॉटशॉट ऐप पर फिल्मों के निर्माण के लिए भुगतान के बारे में बताया कि हर फिल्म के लिए तीन लाख रुपये मिलते थे, जिसमें से 1.50 लाख रुपये एडवांस होते थे और बाकी 1.50 लाख रुपये फिल्म के बाद मिलते थे। अगर फिल्म में बड़ी हीरोइन होती थी, तो उमेश कामत ज्यादा पैसे देता था, जिसे वह सीधे कलाकारों को देता था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article