रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने हजारीबाग (Hazaribagh) के कोयला कारोबारी (Coal Trader) मो. इजहार अंसारी (Mo. Izhar Ansari) से सोमवार को पूछताछ की।
3 मार्च को ED की रेड (ED Raid) में इजहार के आवाज से 3.58 करोड रुपये मिले थे। इस मामले में ED ने इजहार को समन किया था।
रियायती दर पर कोयला आवंटन कराने का आरोप
ED ने पूछताछ के दौरान JSMDC में प्रबंध निदेशक रहते हुए IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और उनके करीबी CA सुमन कुमार (Suman Kumar) की भूमिका पर सवाल पूछे, इजहार अंसारी पर आरोप है कि उसने कई शेल कंपनियों (Shell Companies) के नाम पर कोयले का आवंटन रियायती दर पर कराया।
इसके बाद कोयले की तस्करी कर दी। कोयला तस्करी से हुई अवैध कमाई का बड़ा हिस्सा सुमन कुमार के जरिए पूजा सिंघल तक पहुंचता था।