ED Interrogated Amba Prasad: विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) आज दोपहर के करीब तीन बजे ED के दफ्तर में फिर उपस्थित हुई।
जिसके बाद ED के अधिकारियों ने उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। Amba Prasad से हजारीबाग में जमीन पर अवैध कब्जा, बालू कारोबारियों से उगाही और रंगदारी के जरिए मनी लॉन्ड्रिग (Money Laundering) मामले से संबंधित कई सवाल पूछे गए।
कल फिर बुलाया
इसे बाद ED ने अंबा प्रसाद को फिर कल समक्ष उपस्थित होने को कहा है। ED ने अंबा प्रसाद के जब्त सारे मोबाइल का Data Retrieve कराया।
वहीं ED ऑफिस के बाहर मीडिया से अंबा प्रसाद ने कहा कि ED ने ज्यादातर प्रश्न उन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से किए, जो उनसे जब्त किए गए थे।