रांची: ED ने सोमवार को साहिबगंज (Sahibganj) के DC रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की।
DC सुबह 11 बजे ED की क्षेत्रीय कार्यालय आये और शाम छह बजे वहां से निकले। ED के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनसे ED ने पूछा कि क्या उन्हें अपने जिले में हुए अवैध पत्थर खनन घोटाले (Illegal Stone Mining Scam) की जानकारी है या नहीं।
जिले में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन की जांच एजेंसी (Investigative Agency) कर रही है। DC ने सही तथ्य पेश करने के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा। ED ने उन्हें छह फरवरी को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।
DC अधिक्तर सवालों के जवाब नहीं दे पाये
सूत्रों ने बताया कि ED ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी है कि 2010 और 2019 में झारखंड सरकार के वैधानिक आदेश के अनुसार संबंधित जिले के DC और SP अवैध खनन, परिवहन और उपयोग को रोकने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
सभी प्रकार के खनिज के लिए। ED ने पूछा कि क्या आपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से किया। DC अधिक्तर सवालों के जवाब नहीं दे पाये।
2015 बैच के IAS अधिकारी रामनिवास यादव ने अक्टूबर 2020 में साहिबगंज के उपायुक्त के रूप में ज्वाइन किया था। आरोप है कि सबसे ज्यादा अवैध पत्थर खनन और परिवहन उन्हीं के शासन में हुआ।