ED ने जमीन घोटाले मामले में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से की 9 घंटे पूछताछ

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED ) जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के तहत जांच कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को व्यवसायी और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) से नौ घंटे पूछताछ की।

विष्णु अग्रवाल सुबह करीब 11 बजे ED ऑफिस (ED Office) पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान विष्णु अग्रवाल ने स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का हवाला दिया, तो ED ने मेडिकल टीम बुला कर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई।

पूर्व में भी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को आठ मई को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वह कार्यालय गए भी थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने समय की मांग की थी।

ED ने जमीन घोटाले मामले में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से की 9 घंटे पूछताछ-ED interrogates businessman Vishnu Agarwal for 9 hours in land scam case

विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मोबाइल जब्त

ED ने विष्णु अग्रवाल से रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और प्रेम प्रकाश (Chhavi Ranjan and Prem Prakash) से रिश्ते, विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री मामले (Sale and Purchase Matters) के अलावा फर्जीवाड़ा करने में सहयोग करने वालों के बारे में पूछताछ की। उनसे सेना के कब्जे वाली एक अन्य जमीन की भी जानकारी ली, जो रांची में सिरमटोली चौक के पास है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के मौखिक आदेश पर ही चेशायर होम रोड की एक एकड़ विवादित जमीन का म्यूटेशन विष्णु अग्रवाल और उनकी पत्नी अनुश्री अग्रवाल के नाम पर बड़गाईं के तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने किया था। ED ने पिछले वर्ष चार नवंबर को विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मोबाइल जब्त किया था।

Share This Article