पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू से ED कर रही पूछताछ

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार (Press Advisor) रहे अभिषेक प्रसाद (Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू ED कार्यालय पहुंचे हैं। ED के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान Abhishek Prasad के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये थे।

News Aroma Media
2 Min Read

ED Interrogating Press Advisor Abhishek: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार (Press Advisor) रहे अभिषेक प्रसाद (Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू ED कार्यालय पहुंचे हैं।

ED के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान Abhishek Prasad के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये थे।

हालांकि ED के अधिकारी ने इसके पहले भी उनसे अवैध खनन मामले में पूछताछ की थी। फिलहाल ED के अधिकारी आर्किटेक्ट विनोद सिंह और अभिषेक से पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि अभिषेक के मोबाइल के WhatsApp Chat को भी ED खंगाल रही है। साथ ही कई विषयों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

वहीं दूसरी और कुछ देर पहले ED कार्यालय में एक एम्बुलेंस अंदर गया है। अभिषेक ने ED को पूर्व में पत्र लिखा था, पत्र में उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाये।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले ED ने बीते छह जनवरी को अभिषेक प्रसाद को समन भेजकर 16 जनवरी को ED के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। हालांकि वो ED ऑफिस नहीं जा पाए थे। उनसे 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ की जानी थी।

Share This Article