रांची: प्रवर्तन निदेशालय निदेशालय ( ED) की टीम शुक्रवार को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (MLA representative Pankaj Mishra) और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा के ED द्वारा पूछताछ के लिए उत्तराखंड से दिल्ली ले जाने की जानकारी दी है।
ED ने शंभु नंद कुमार का बयान भी किया था दर्ज
उल्लेखनीय है कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर बीते चार जून को केस दर्ज किया था। उनपर साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
इसी के तहत उन्हें आरोपित बनाया गया है। इस मामले में ED ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया था। शंभु ने ED को दिये अपने बयान में राज्य के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम (Cabinet Minister Alamgir Alam) का नाम लिया था।