रांची: चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू के खास सहयोगी (निजी सचिव) उदय शंकर के ठिकाने पर सोमवार को ED छापेमारी कर रही है।
रांची में डोरंडा बाजार (Doranda Market) के पीछे बांग्ला स्कूल के पास उदय शंकर का आवास है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ED को जमीन संबंधी कई कागजात उदय शंकर के यहां से मिले हैं।
उदयशंकर (Udayshankar) के यहां से मिले दस्तावेज, मोबाइल डाटा जांच में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
मिल सकती हैं कई अहम जानकारियां
संताल क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ED ने पूर्व में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से भी पूछताछ की थी।
ED को यह सूचना है कि उदय शंकर से अवैध खनन और जमीन के मामले (Illegal Mining and Land Issues) में कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।