एक बार फिर बढ़ी हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरसात, अब 7 मार्च तक….

Central Desk
1 Min Read

Hemant Soren Judicial custody: बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और बड़गाईं अंचल के उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की पेशी वीडियो Conferencing के माध्यम से गुरुवार को ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में हुई।

कोर्ट ने इन दोनों उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि सात मार्च तक बढ़ा दी है।

इनकी अगली पेशी कोर्ट में सात मार्च को होगी। उल्लेखनीय है कि Hemant Soren को ED ने 13 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

जबकि भानु को 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। इसके बाद दोनों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ( जेल) भेज दिया था।

ED ने इस मामले में ECIR 6/2023 दर्ज किया और मामले की जांच कर रही है। इस मामले Bhanu Pratap Prasad, हेमंत सोरेन और अज्ञात अन्य को आरोपित बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article