अवैध खनन मामले में अभिषेक प्रसाद सहित 3 को ED ने भेजा समन, CM हेमंत के…

जांच के क्रम में ED ने CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सहित तीन लोगों को समन किया है।

News Aroma Media

Ranchi Politics News: साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार जांच कर रही है।

शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में ED ने CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सहित तीन लोगों को समन किया है।

इनमें 16 जनवरी को CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को पूछताछ के लिए ED के क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है जबकि 11 जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और 15 जनवरी को विनोद सिंह को पूछताछ के लिए समन किया गया है।

ED की 12 जगहों पर छापेमारी

इससे पूर्व ED की टीम ने तीन जनवरी को साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले को लेकर 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस दौरान ED ने विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकॉर्ड और रुपये की नकदी बरामद की।

साहिबगंज के DC राम निवास यादव के कैंप कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित 36.99 लाख रुपये बरामद किये गये थे।

इसके अतिरिक्त साहिबगंज के DC राम निवास यादव के आवासीय परिसर से 9mm बोर के 19 कारतूस, .380mm के 2 कारतूस और 45 पिस्टल के 5 खाली खोखे भी बरामद किये गये। तलाशी के दौरान 30 बेनामी बैंक खातों का भी पता चला और उन्हें फ्रीज कर दिया गया था।

ED ने यह छापेमारी झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार राज्यों में स्थित 12 परिसरों में धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत की थी।